चरण तीर्थ घाट के मंदिर नदी में डूबे
By Tropic Reporters — Saturday, July 27, 2024
🎧 Listen:
बाढ़ वाले गणेश मंदिर पर भी बेतवा नदी उफान पर
विदिशा। विदिशा जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते बेतवा नदी में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है चरण तीर्थ घाट पर स्थित मंदिर पूरी तरह से डूब चुके हैं.... बाढ़ वाले गणेश मंदिर के आसपास भी चारों तरफ पानी भर गया है,वहीं शमशान घाट तक जाने का रास्ता भी अब बंद हो चुका है पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है तो वहीं शासकीय स्कूलों की स्थिति भी खराब है यहां पर भी कहीं छत टपक रही है तो कहीं रोड पर पानी भरा हुआ है विदिशा शहर के अधिकतर इलाकों में पानी भर गया है वहीं बेतवा नदी अब धीरे-धीरे अपने खतरे के निशान की ओर बढ़ रही है..... जिले के साथ-साथ बेतवा नदी में जहां से गुजरती है, उनमें अधिक बारिश होने के कारण भेदभाव अब अपने खतरे के निशान क्यों और बढ़ रही है वहीं नदी के आसपास के इलाकों में भी पानी भरने के कारण लोगों को खासी परेशानी हो रही है....
📝 Summary:
Generating summary...
🔗 Related Links:
