रेहान वाड्रा की सगाई, जानिए कौन हैं होने वाली बहू अवीवा बेग?
By Tropic Reporters — Tuesday, December 30, 2025
🎧 Listen:
प्रियंका वाड्रा बनेंगी सास: बेटे रेहान वाड्रा की सगाई, जानिए कौन हैं होने वाली बहू अवीवा बेग?
केरल के वायनाड से सांसद एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। जानकारी के अनुसार, रेहान वाड्रा ने अपनी लंबे समय से गर्लफ्रेंड रहीं अवीवा बेग को हाल ही में शादी के लिए प्रपोज किया, जिसे अवीवा ने स्वीकार कर लिया। बताया जा रहा है कि दोनों करीब सात वर्षों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। सूत्रों का कहना है कि इस रिश्ते को लेकर दोनों परिवारों की सहमति भी मिल चुकी है। अवीवा बेग और उनका परिवार दिल्ली में रहता है।
शादी की तारीख पर अभी सस्पेंस
रेहान वाड्रा और अवीवा बेग की शादी कब होगी, इस बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। सूत्रों के मुताबिक, शादी की तारीख दोनों परिवार आपसी सहमति और सुविधानुसार तय करेंगे।
कौन हैं अवीवा बेग
अवीवा बेग पेशे से एक फोटोग्राफर हैं और कला जगत में उनकी पहचान है। बीते पांच वर्षों में उन्होंने कई नामी कला प्रदर्शनियों में अपने काम का प्रदर्शन किया है। साल 2023 में उन्होंने मेथड गैलरी के सहयोग से ‘यू कैनॉट मिस दिस’ प्रदर्शनी में हिस्सा लिया। इसी वर्ष इंडिया आर्ट फेयर के यंग कलेक्टर प्रोग्राम के तहत भी उनकी कला प्रदर्शित की गई थी। इससे पहले 2019 में द क्वोरम क्लब में आयोजित ‘द इल्यूज़री वर्ल्ड’ और 2018 में इंडिया डिजाइन आईडी, के2 इंडिया में भी उनके फोटोग्राफी प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित हो चुके हैं। अवीवा बेग फोटोग्राफिक स्टूडियो और प्रोडक्शन कंपनी ‘एटेलियर 11’ की सह-संस्थापक भी हैं, जो देशभर की कई एजेंसियों, ब्रांड्स और क्लाइंट्स के साथ काम करती है।
वायनाड से सांसद हैं प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करती हैं। उन्होंने उपचुनाव में जीत हासिल की थी। चुनाव के दौरान दाखिल अपने हलफनामे में उन्होंने अपनी और अपने पति रॉबर्ट वाड्रा की संपत्तियों का पूरा विवरण दिया था।
रॉबर्ट वाड्रा की संपत्ति का ब्योरा
हलफनामे के अनुसार, रॉबर्ट वाड्रा की कुल संपत्ति 65.54 करोड़ रुपये बताई गई है। इसमें 37.9 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 27.64 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है। उनके नाम पर करीब 10 करोड़ रुपये की देनदारियां भी दर्ज हैं। दस्तावेजों के मुताबिक, उनके पास 2.18 लाख रुपये नकद हैं, जबकि विभिन्न बैंकों में लगभग 50 लाख रुपये जमा हैं। इसके अलावा उन्होंने कई ऋण ले रखे हैं, जिनकी कुल राशि लगभग 34 करोड़ रुपये है।
कारोबारी हैं रॉबर्ट वाड्रा
रॉबर्ट वाड्रा पेशे से कारोबारी हैं और उन्हें लग्जरी कारों और बाइक्स का शौक है। उनके पास कुल तीन वाहन हैं, जिनमें करीब 53 लाख रुपये की टोयोटा लैंड क्रूजर भी शामिल है। वे हैंडीक्राफ्ट और कस्टम ज्वेलरी के कारोबार से जुड़े हैं। उनकी कंपनी का नाम ‘आर्टेक्स एक्सपोर्ट्स’ है। इसके अलावा रियल एस्टेट सेक्टर में भी उनकी सक्रियता है और वे कई कंपनियों में निवेश के जरिए भागीदारी रखते हैं।
📝 Summary:
Generating summary...
🔗 Related Links:
